अरबपति एलन मस्क((Elon Musk) ) जब से ट्विटर के नए बॉस बने हैं तब से ट्विटर (Twitter) में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं।ट्विटर से कई बड़े कर्मचारियों की छुट्टी होने के बाद एलॉन मस्क (Elon Musk) की तरफ ट्विटर के बाकी कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है। अब ट्विटर (Twitter) के अधिकारियों की मानें, तो एलन मस्कट्विटर पर किसी यूजर के अकाउंट को ब्लू टिक देने के लिए मोटी फीस वसूलने की तैयारी में हैं. यानी अब यूजर्स को इस सुविधा के लिए मोटी रकम चुकानी होगी.
twitter, elon musk, blue tick account, twitter, twitter account, social media plateform, tesla, एलन मस्क, ट्विटर अकाउंट, सोशल मीडिया,twitter verification, twitter paid verification, twitter chief, twitter blue tick, twitter blue subscription, elon musk, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज
#Twitter #ElonMusk #TwitterBlueTick